रांची: मोरहाबादी मैदान में बुधवार को तीसरे विश्व योग दिवस पर सीएम रघुवर दास संग 10 हजार से ज्यादा लोगों ने योग किया। इसमें मंत्री सीपी सिंह, लुइस मरांडी, चंद्रप्रकाश चौधरी, सांसद रामटहल चौधरी, मेयर आशा लकड़ा, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, सीएस राजबाला वर्मा और डीजीपी डीके पांडेय ने भी खास तौर से हिस्सा लिया। सीएम रघुवर दास ने कहा कि आज सभी तनाव में जी रहे हैं। योग विपरीत परिस्थितियों में लड़ने की क्षमता देता है। किसी दिवस पर ही नहीं, हर दिन योग करने की जरूरत है। इससे सभी प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। मुख्यमंत्री दास ने कहा कि योग की परंपरा सदियों पुरानी है। योग आनंदमय जीवन जीने की कला है, प्रधानमंत्री ने योग के माध्यम से स्वस्थ और तनावमुक्त जीवन जीने का संदेश पूरी दुनिया को दिया है। योगाभ्यास से स्नायुतंत्र, पाचनतंत्र और श्वसनतंत्र दुरुस्त रहता है। योग के माध्यम से भारत पूरे विश्व में भारतीय सभ्यता और संस्कृति की पहचान दिलाने के साथ विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। आप सभी भी नियमित योगाभ्यास कर पूरे विश्व को सुख, समृद्धि और शांति के पथ पर ले चलें।

सुबह से जुटने लगे थे लोग
मोरहाबादी मैदान में सुबह पांच बजे से ही लोग जुटने लगे थे। दिन चढ़ते मैदान सफेद वस्त्र पहने महिला-पुरुष और स्कूली बच्चों से खचाखच भर गया। मंच के सामने वीवीआइपी और वीआइपी सहित गणमान्यों के लिए स्थान आरक्षित था, इनके बाद वाली कतार में आमजनों ने बिना किसी भेद-भाव के साथ मिलकर योगाभ्यास किया।

सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम
मोरहाबादी मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही थी। आठ मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात थे।

खादी बोर्ड ने लगाया स्टॉल
मोरहाबादी मैदान योग स्थल पर खादी बोर्ड के स्टॉल पर 25 प्रतिशत छूट में योग के लिए परिधान मिल रहे थे।
संजय सेठ ने बताया कि खादी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से योग के लिए सुविधाजनक नये फैशन के परिधान तैयार किये गये थे, जो लोगों को खूब पसंद आया। अच्छी बिक्री हुई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version