नयी दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने GST  लागू करने के कार्यक्रम को तमाशा करार देते हुए कहा कि इस सुधार पहल को आधे अधूरे ढंग से खुद का प्रचार करने की कवायद के रूप में आगे बढ़ाया जा रहा है। विदेश में छुट्टियां मना रहे राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि योजना, दूरदृष्टि और संस्थागत तैयारी के बिना इसे लागू करना असंवेदनशीलता है, जैसा कि नोटबंदी के दौरान हुआ।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, एक सुधार जिसमें अपार संभावनाएं थी, उसे आधे अधूरे ढंग से खुद का प्रचार करने की कवायद के रूप में पेश किया जा रहा है….GST तमाशा।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, किन्तु नोटबंदी की तरह जीएसटी को अकुशल एवं असंवेदनशील सरकार द्वारा योजना, दूरदृष्टि एवं संस्थागत तैयारियों के बिना लागू किया जा रहा है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत में GST क्रियान्वयन इस तरह करना चाहिए जिससे इसके करोड़ों आम नागरिकों, छोटे व्यापारियों एवं कारोबारियों को भारी पीड़ा एवं चिंता से न गुजरना पड़े। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के विपरीत GST एक ऐसा सुधार है जिसकी कांग्रेस ने बहुत शुरूआत से ही वकालत और समर्थन किया है। राहुल के इस ट्वीट से एक दिन पहले कांग्रेस ने GST को मध्यरात्रि में लागू करने के संबंध में संसद के केन्द्रीय कक्ष में आयोजित विशेष बैठक का बहिष्कार करने की घोषणा की थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version