नयी दिल्ली: धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है। जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु से उनके कार्यालय में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) के अंतर्गत आनेवाली धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन पर रेल परिचालन बंद होने से लोगों को हो रही तकलीफ के बारे में बताया। सीएम ने रेल मंत्री प्रभु से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत परिचालन शुरू करने का आग्रह किया। रेल मंत्री ने इस पर सहमति देते हुए शनिवार को एक विशेष टीम रांची भेजने की बात कही।
सीएम ने बंद हुई चंद्रपुरा-धनबाद रेल लाइन पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर उनको वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। रेल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि रेल मंत्रालय की उच्चस्तरीय टीम धनबाद-चंद्रपुरा लाइन का मुआयना करेगी। मुलाकात के बाद सीएम रघुवर दास ने मीडिया से कहा कि रेल परिचालन बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी तकलीफ हो रही है, ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत परिचालन शुरू हो, इस पर रेल मंत्री ने सहमति देते हुए शनिवार को एक विशेष टीम रांची भेजने के लिए कहा है। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार जल्द जमीन अधिग्रहण कर रेल विभाग को जमीन मुहैया करायेगी। राज्य और केंद्र सरकार दोनों इस मुद्दे को लेकर गंभीर हैं।
गौरतलब है कि रेल मंत्रालय ने धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर 15 जून से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है। इससे तकरीबन सवा करोड़ लोगों की आवाजाही पर असर पड़ रहा है।
डायरेक्टर जनरल आॅफ माइंस सेफ्टी यानी डीजीएमएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक धनबाद और चंद्रपुरा के बीच बिछी रेलवे लाइन के नीचे कोयले में आग फैल चुकी है। यह आग इस रेलमार्ग पर गाड़ियों के परिचालन के लिए खतरनाक है। इसी को लेकर गत दिनों पीएमओ के दखल पर आयोजित बैठक के बाद इस बावत निर्देश दिये गये थे।
Previous Articleनीट में धनबाद के सुजय को 105वां रैंक
Next Article अलविदा-अलविदा माह-ए-रमजान