झारखंड के रामगढ़ में प्रतिबंधित मांस ले जाने के आरोप में गुरुवार को एक शख्स की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मांस के आरोप में गाड़ी से उतारने के बाद शख्स की गाड़ी में भी आग लगा दी गई। काफी देर बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। तनाव की स्थिति को देखते हुए पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं, एसपी, डीएसपी व एसडीओ घटना की निगरानी कर रहे हैँ।
बता दें कि झारखंड में गिरिडीह के देवरी में मंगलवार की शाम सांप्रदायिक संघर्ष हुआ था। पुलिस को दंगाइयों को काबू करने के लिए 25 राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
दुधारु पशु का शव बरामद होने के बाद लोगों का गुस्सा भड़का था, जिसके बाद आरोपी के घर में आग लगा दी गई। इस मामले में पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था।