कोरू: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र यानी कि ISRO ने अंतरिक्ष में एक और लंबी छलांग लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ISRO ने बीती रात करीब 2:29 बजे जीसैट सैटेलाइट लॉन्च कर दिया है। GSAT-17 आधुनिक संचार उपग्रह है जिसे कोरू के फ्रेंच गुयाना के प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया है।

GSAT-17 आधुनिक संचार उपग्रह के जरिए मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी और साथ ही साथ आपदा के समय राहत और बचाव के काम में भी ये सैटेलाइट अहम जानकारियां उपलब्ध करायेगी।

गौरतलब हो कि आंध्राप्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से जीएसएलवी एमके-3 और पीएसएलवी सी-38 के बाद इसरो ने इस महीने में तीसरी बार किसी उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया है। जीसैट-17 का भार करीब 3,477 किलोग्राम है, यह उपग्रह सामान्य सी बैड, विस्तारित सी बैंड और एस बैंड में अलग-अलग संचार सेवाएं उपलब्ध कराने में सक्षम है।

इस नए उपग्रह को लेकर ISRO का कहना है कि यह मौसम संबंधी और उपग्रह आधारित सर्च अभियान के साथ-साथ राहत और बचाव के काम में खसा मददगार साबित होगा। इनसैट उपग्रह पहले ये सेवाएं उपलब्ध कराते थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version