बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान जल्द ही डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू करने जा रही हैं। लेकिन हाल ही में सारा को लेकर सैफ ने कहा था कि वो सारा के बॉलीवुड में काम करने को लेकर थोड़े नर्वस हैं क्योंकि ये प्रोफेशन टिकाऊ नहीं है और यहां जरूरी नहीं है कि जो इंसान मेहनत करता है, उसे उतनी ही सक्सेस मिले।
लेकिन लगता है कि सैफ की एक्स वाइफ अमता को सैफ का ये बयान पसंद नहीं आया। दरअसल, एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक अमृता ने कहा, ‘सैफ ने बहुत ही गैर जिम्मेदाराना बात कही है।’
खुलासा:पॉकेट मनी के लिए ये काम करती थीं श्रद्धा, जानकर हो जाएंगे SHOCK
खबरों के मुताबिक सैफ इस बात को आगे बढ़ाना नहीं चाहते थे इसलिए उन्होंने अमृता की बात का जवाब नहीं दिया। बता दें कि सारा केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने वाली हैं।