नोएडा: कुवैत के सुल्तान शेख सबा अल अहमद अल जबर अल सबा अमीर को कल उपचार के लिये नोएडा के जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका अस्पताल में उपचार के लिए चार दिन तक रुकने का कार्यक्रम है।

कुवैत के किंग के साथ उनकी आठ पत्नियां एवं 30 लोगों का प्रतिनिधिमंडल यहां आया है। ये लोग ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन रिसॉर्ट में ठहरे हैं। सुल्तान का उपचार कर रहे डॉक्टरों ने उनकी बीमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

नगर मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह ने बताया कि अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ सुल्तान अपने विमान से रविवार को नई दिल्ली आये थे और वहां से वह हेलिकॉप्टर से जेपी ग्रीन रिसॉर्ट में बने हेलिपैड पर पहुंचे।

उनका 25 जून से दो जुलाई तक जनपद में रहने का कार्यक्रम है। सुल्तान की सुरक्षा के लिये भारी पुलिस बल लगाया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version