रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धनबाद के जन प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया है कि सरकार धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन और झरिया पुनर्वास को लेकर गंभीर है। गुरुवार को धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने और झरिया पुनर्वास को लेकर ये जन प्रतिनिधि सीएम के पास पहुंचे थे। इस क्रम में रेल के वैकल्पिक रूट पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल से फोन पर बातचीत की। मित्तल ने बताया कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन का डायवर्सन बनाया जायेगा। इसके लिए सर्वे का काम राइट्स को दिया गया है। 15 दिन बाद एक टीम पूरे क्षेत्र का दौरा करेगी। बैठक में धनबाद के सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो, सिंदरी के विधायक फूलचंद मंडल, झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी, धनबाद भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

फिलहाल 2000 परिवार बसाये जायेंगे

बैठक में झरिया पुनर्वास के मामले में बताया गया कि झरिया की नयी टाउनशीप बनायी जायेगी। बेवजह यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि पूरी झरिया शिफ्ट हो रही है। अभी एक हजार परिवार को राज्य सरकार और एक हजार परिवार को बीसीसीएल द्वारा बसाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। नयी टाउनशीप बनने के बाद झरिया को शिफ्ट कराया जायेगा। इस टाउनशीप में स्कूल, टाउनहॉल, मार्केट, पार्क आदि की सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने निदेश दिया कि झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार, धनबाद द्वारा तैयार 992 आवासों को अग्नि प्रभावित के मध्य प्राथमिकता के आधार पर आवंटन करें।

जल्द शुरू होगी भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया
बीसीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि झरिया के आग प्रभावित क्षेत्र के लोगों को आवास आवंटित कर शिफ्ट किया जा रहा है। रेलवे के द्वारा अग्नि क्षेत्र के बाहर नयी रेल लाइन का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है। सरकार द्वारा जल्द भूमि अधिग्रहण के लिए शीघ्र कार्रवाई की जा रही है। बस्ताकोला एवं लोदना के लिए 300-300, पूर्वी झरिया, पीबी क्षेत्र, सिजुआ एवं कुसुंडा क्षेत्र के लिए 100-100 आवास चिह्नित किये गये हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version