रांची: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने निर्देश दिया है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में 15 लाख शौचालय निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी ग्राम पंचायतों/प्रखंडों में तीव्र गति से निर्माण कार्य प्रारंभ करायें। इसमेेंं सभी सखी मंडल तथा ग्राम स्वच्छता समिति को शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी खातों में राशि का हस्तांतरण निर्धारित मापदंडों के आधार पर किया जाये। वह शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के क्रम में सभी डीसी एवं डीडीसी को निर्देश दे रही थीं।
शौचालयों का उपयोग हो रहा या नहीं, जांच करें
मुख्य सचिव ने कहा कि जिले में जितने भी सखी मंडल हैं, सभी को प्रशिक्षण देकर व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य में शामिल करें एवं निर्मित शौचालयों की फोटो अपलोडिंग करायें। विदित हो कि निर्मित शौचालयों के फोटो अपलोडिंग का कार्य पूरे राज्य में 80 प्रतिशत ही हो पाया है। डीडीसी एवं डीपीएम को मनरेगा तथा शौचालय निर्माण की जवाबदेही दी जाये। जो पंचायतें/प्रखंड ओडीएफ हो चुकी हैं, उन्हें ओडीएफ प्लस में ले जायें और शौचालयों के उपयोग हो रहा है या नहीं इसकी जांच करें।
750 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ किया गया
विभाग की ओर से बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में करीब 15 लाख शौचालय निर्माण का लक्ष्य है। अब तक झारखंड में 750 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ किया जा चुका है। बैठक में मुख्य रूप से प्रधान सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एपी सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।