नई दिल्ली: एम्स यानी की अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के एमबीबीएस में प्रवेश परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर नकला का मामले में अब नया मोड़ आ गया है। मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई की छापेमारी परीक्षा के स्नैपशॉट सार्वजनिक होने की जांच के लिए गठित की गई समिति ने पेपर लीक होने के आरोपो को खारिज कर दिए और सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।
इसके बाद मामले की जांच में जुटी सीबीआई की कई टीमें देश के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है। इस क्रम में गाजियाबाद के एक केन्द्र के अलावा अन्य राज्यों में भी छापेमारी हुई है। बताया जा रहा है कि जांच के लिए बनाई गई समिति की रिपोर्ट में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के एक केन्द्र पर अधिकारियों की मदद से एक उम्मीदवार ने नकल की है।
खबर है कि नकल करने वाले की पहचान की जा चुकी, उसने परीक्षा केंद्र पर कैमरे की मदद से नकल करने की कोशिश की है, ऐसी संदेह जताए जाने के बाद उसका परिणाम रोक दिया गया है।
आपको बता दें कि अखिल एम्स ने गुरुवार सुबह एमबीबीएस कोर्स की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। जिसमें गुजरात के सूरत की रहने वाली निशिता पुरोहित ने टॉप किया है। 18 साल की निशिता पुरोहित कोटा स्थित एलन कैरियर इंस्टीट्यूट से पढ़ाई किया है।