नई दिल्ली: आज भारत के इतिहास में सबसे बड़ी कर सुधार व्यवस्था यानी की वस्तु एवं सेवा (GST) 30 जून को आधी रात से देश भर में लागू हो जाएगा। GST पर रविवार को हुई बैठक में जीएसटी काउंसिल ने कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए रिटर्न भरने के लिए दो महीने का समय देने का फैसला लिया है।

बैठक में सरकारी और प्राइवेट लॉटरी पर अलग-अलग टैक्स तय किए जाने पर भी सहमति बनी है। GST पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ई-वे विधेयक पर आगे विचार-विमर्श किया जाएगा, तब तक वैकल्पिक नियम ही प्रभाव में होंगे।

बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि लॉटरी की दरों को तय किया गया है। साथ ही जीएसटी परिषद ने मुनाफाखोरी निरोधक नियमावली को भी मंजूरी दे दी है।

वित्‍त मंत्री जेटली की अध्यक्षता में हुई वस्‍तु और सेवाकर परिषद की 17वीं बैठक में जीएसटी परिषद ने होटल के कमरों को लेकर भी रेट में कुछ बदलाव किए हैं। तो वहीं बैठक में अलग-अलग राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के वित्‍त मंत्री भी शामिल हुए। इसके बाद अब जीएसटी परिषद की अगली बैठक 30 जून को निर्धारित किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version