चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद अब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए बड़ी खुशखबरी है। आईसीसी द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में विराट नंबर 1 बल्लेबाज बन चुके हैं। विराट के बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं और तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं।
बता दें कि विराट ने 182 वनडे मैचों में 27 बार नाबाद रहते हुए 7912 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 41 अर्धशतक और 27 शतक जड़े हैं। टेस्ट के बारे में बात करें तो उन्होंने 57 मैचों की 97 पारियों में कोहली ने 4497 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 16 बार शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं विराट ने 48 टी-20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 90 सर्वाधिक स्कोर के साथ 1710 रन बनाए हैं।
श्रीलंका-पाक मैच पर जहीर ने किया ट्वीट, तो युवी ने की टांग खिंचाई
बता दें कि इस लिस्ट में भारत की टीम से विराट के अलावा शिखर धवन को भी टॉप 10 की लिस्ट में जगह मिली है। हालांकि गेंदबाजी में भारत के लिए बुरी खबर है। भारतीय टीम से गेंदबाजी वाली टॉप 10 लिस्ट में कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड वनडे रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बने हैं। साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर दूसरे स्थान पर हैं।