आजाद सिपाही संवाददाता
मेदिनीनगर। रेलकर्मियों के विभिन्न लंबित मामलों पर केंद्र सरकार द्वारा सकारात्मक कार्यवाई किये जाने का भरोसा जताते हुए इसीआरकेयू के अपर महामंत्री डी के पांडेय ने पीयूष गोयल को दोबारा रेलमंत्री बनाए जाने पर उन्हें बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया। गोयल के पुन: रेलमंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने के अवसर पर आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने रेल मंत्रालय पहुंचे और उनसे औपचारिक मुलाकात कर बधाई दी।
आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के जोनल सचिव ओपी शर्मा तथा इसीआरकेयू डाल्टनगंज शाखा सचिव सुनिल सिंह ने बताया कि हमें भरोसा है कि रेलमंत्री रेल की तरक्की के साथ ही रेल कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता के आधार पर करेंगे।
फेडरेशन और इसीआरकेयू की प्रमुख मांग हैं
पुरानी पेंशन बहाल हो, भारतीय रेल का निजीकरण न हो, कर्मचारियो की कमी दूर की जाये, लार्सजेस स्कीम को बहाल किया जाये तथा सभी रेलकर्मियों को एक निश्चित आयु के बाद एक आश्रित को योग्यता अनुसार रेलसेवा में बहाल किया जाये। ट्रैकमैन को अन्य विभागों में जाने के लिए फेडरेशन द्वारा रखे गये प्रस्ताव को स्वीकार किया जाये। जोखिम भरा कार्य करने वाले सिगनल और टेलकम, कैरेज, टीआरडी, विद्युत, ब्रीज, परिचालन के पोर्टर और शंटमैन आदि को जोखिम भत्ता स्वीकार किया जाये। चेकिंग कर्मचारियों को रनिंग कर्मचारी घोषित कर रनिंग की सेवालाभ दिया जाये। रेल कालोनियों और आवासों की हालत ठीक करते हुए आधुनिक सुविधाएं दी जाये। स्टेशन मास्टर कार्यालय, क्रू लाबी सहित सभी कार्यस्थल पर जरूरी बुनियादी सुविधाएं मुहैया हो, एपेक्स लेवल के पर्यवेक्षकों को राजपत्रित स्तर दिये जाने की मांग पूरी की जाये। शैक्षणिक भत्ते को स्नातक स्तर के लिए बढ़ाई जाये। एक्ट अप्रेंटिस की समस्या का समाधान हो। मिनिमम वेज, फिटमेंट फामूर्ला की मांग पूरी हो, पदोन्नति मामलों में पिछले गुड अभियुक्तियों को वेरी गुड मानकर लाभ दिया जाये। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार लोको पायलट और गार्ड को उच्चतम ग्रेड पे देना स्वीकार किया जाये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version