रांची। आजसू पार्टी के पूर्व विधायक और केंद्रीय महासचिव डॉ लंबोदर महतो ने कहा है कि झामुमो ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं दिया है और आदिवासी–मूलवासी को ठगने का काम किया है। पूरे क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव दिखा रहा है। एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन इस क्षेत्र का विकास करेंगे। महतो ने मंगलवार को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के ढालभूमगढ़ और मुसाबनी प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया।
उन्होंने माटीगोड़ा और बांसकटिया सहित कई गांवों में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि घाटशिला में बदलाव की हवा चल रही है। उन्होंने कहा कि घाटशिला में सड़क नहीं, पानी नहीं, डाक्टर नहीं, विकास के नाम पर झामुमो ने सिर्फ वादों की गठरी दी। दुखद है कि वर्षों से यहां की जनता बदहाली का दंश झेल रही है। अब जनता आवाज़ उठाने लगी है।
वहीं पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो ने घाटशिला विधानसभा के कालाचिति पंचायत में प्रचार अभियान चलाया। सहिस ने घाटशिला में एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में बांसगढ़ा की जनता से सहयोग और समर्थन की अपील की। उन्होंने कालाचिति पंचायत के बांसगढ़ा और माझीटोला में ग्रामीणों के साथ बैठक भी की। इस अवसर पर सत्यनारायण महतो, राजेश महतो, राजू कर्मकार, सुखलाल हेंब्रम, प्रमुख रामदेव हेंब्रम, मुखिया राकेश मुर्मू सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

