नई दिल्ली: पिछले साल दिसंबर में KGF स्टार यश की पत्नी राधिका पंडित ने बेबी गर्ल को जन्म दिया था। उन्होंने अपनी इस खुशी को फैन्स के साथ साझा किया था।हाल ही में कपल ने पहली बच्ची का नामकरण किया और बेटी का नाम आर्या रखा है। अब यश के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है। यश दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। दरअसल, यश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी क्यूट बेटी नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वीडियो में कुछ मजेदार लाइन्स नजर आ रहे हैं जिसमें लिखा है, ”मैं आर्या, आप सभी विश्वास नहीं करोगे जो मैंने सुना है। उन्होंने कहा मेरे पिता में स्पीड है, लेकिन ये? एक मिनट रुकिए, अनाउंसमेंट के लिए क्या ये जल्दी है या फिर ज्यादा लेट? लेकिन मैं निश्चित हूं कि आप लोग खुश होंगे और मैं भी। मेरे पैरेंट्स दूसरा बच्चा ला रहे हैं। रुको, क्या इसका मतलब यह है कि मुझे खिलौने शेयर करने पड़ेंगे। ठीक है, स्वैग से करेंगे उसका स्वागत. आर्या यश।’
Previous Articleकोयलांचल में एक और ‘डॉन’ की धमाकेदार इंट्री
Next Article कांग्रेस को युवा शक्ति से लैस करेंगी प्रियंका