यरूशलम : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र में समर्थन किए जाने पर भारत का आभार जताया है। इजरायल ने फिलिस्तीन के एक गैर-सरकारी संगठन शहीद को सलाहकार का दर्जा दिए जाने के खिलाफ यूएन में प्रस्ताव पेश किया था, भारत ने उस प्रस्ताव के समर्थन में वोटिंग की थी। यह वोटिंग 6 जून को कराई गई थी।
नेतन्याहू ने ट्वीट किया, ‘ संयुक्त राष्ट्र में इजरायल का साथ देने और समर्थन में खड़े होने के लिए नरेंद्र मोदी और भारत का धन्यवाद।’ नेतन्याहू से पहले भारत में तैनात इजरायल की राजनयिक ने भी भारत का आभार जताया था। दरअसल, भारत ने अपने अब तक के रुख से हटते हुए संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद में इजरायल के एक प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया है।
इस प्रस्ताव के समर्थन में 28 देशों ने वोटिंग की थी जिनमें अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और जापान भी शामिल हैं। वहीं, विरोध में चीन, ईरान, पाकिस्तान और सऊदी सहित 14 देशों ने वोट डाला था।