साउथैम्पटन : तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद जो रूट दूसरे शतक की मदद से इंग्लैंड ने विश्व कप के मैच में वेस्ट इंडीज को शुक्रवार को आठ विकेट से हरा दिया। वेस्ट इंडीज ने टूर्नमेंट में अब तक मिली एकमात्र जीत में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बाउंसर्स से परेशान किया था। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने आज वही नुस्खा उस पर आजमाते हुए पूरी पारी को 44.4 ओवर में 212 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड ने मुकाबले को एकतरफा बनाते हुए 33.1 ओवर में जीत हासिल कर ली। रूट 94 गेंद में 11 चौकों की मदद से 100 रन बनाकर नाबाद रहे। यह उनका 16वां एक दिवसीय शतक और इस टूर्नमेंट का दूसरा शतक है।

इससे पहले वेस्ट इंडीज के लिए निकोलस पूरन (63) ने वेस्ट इंडीज के लिए पहला अर्धशतक जमाया। युवा पूरन (63) और शिमरोन हेटमायर (39) ने अगर चौथे विकेट के लिए 89 रन नहीं जोड़े होते तो वेस्ट इंडीज का स्कोर 200 रन के पार भी नहीं होता। युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। आर्चर के अलावा मार्क वुड ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि क्रिस वोक्स ने 16 और लियाम प्लंकेट ने 30 रन देकर एक-एक विकेट लिए। ऐसे में जबकि संयम के साथ एक छोर पकड़कर खेलने की जरूरत थी, क्रिस गेल (36) और आंद्रे रसेल (21) आक्रामक शॉट लगाने के चक्कर में अपने विकेट गंवा बैठे।

स्विंग लेती गेंद की टाइमिंग भांपने में वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज चूक कर गए। शाइ होप (11) हो या गेल, सभी कैरेबियाई बल्लेबाजों को परेशानी पेश आई। एविन लुईस (0) पहले भी वोक्स के यार्कर का शिकार हो चुके थे। गेल ने परेशान होकर वोक्स की गेंद पर पुल शॉट खेला लेकिन वुड ने कैच लपकने के प्रयास में जमीन को छू लिया। गेल ने वोक्स को छक्का लगाया और कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके। वह प्लंकेट की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को कैच देकर लौटे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version