आजाद सिपाही संवाददाता
विश्रामपुर (पलामू)। विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय के मैदान में राष्ट्रीय कलाकार महासंघ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रसिद्ध भोजपुरी गायक विजय बवाली और संचालन सुरेंद्र सहानी ने किया। बैठक में संगीत के स्तर को बरकरार रखने व कलाकारों के हितों की रक्षा पर चर्चा हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी मौजूद थे। चंद्रवंशी ने कहा कि संगीत को बढ़ावा देना व कलाकारों की सुरक्षा हेतु राज्य सरकार गंभीर है। हमारा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रो के कलाकार मुकाम हासिल करे। सरकार उन्हें उचित संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी। चंद्रवंशी ने विश्रामपुर में संगीत महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। राष्ट्रीय कलाकार महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष मो• एकलाख खान ने कहा कि अब समय आ गया है कि छोटे-बड़े सभी कलाकार संगीत की भलाई हेतु एक मंच पर आये। उन्होंने सरकार से कलाकारों को सुरक्षा देने की मांग दुहरायी। खान ने मांग किया कि आपराधिक घटना में मरने वाले कलाकारों के परिजनों को 20 लाख और सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले कलाकारों को 5 लाख रुपये का मुवाबजा मिले। पलामू लोक कला मंच के जिला अध्यक्ष शिशिर कुमार शुक्ला और पलामू प्रमंडल के भोजपुरी सम्राट शिव कुमार चौधरी ने कहा कि कलाकारों का पांच लाख रुपये का बीमा सरकार अपनी ओर से कराये। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, गांधी विचार मंच के अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ उपाध्याय, पिंटू बाबा, भोला भयंकर, रामभोला बम, सोनू कौशिक, हरिलाल रवि, बदेश राम, रामबचन राम, राकेश राजा, अर्जुन कुमार, वीरेंद्र कुमार, छोटेलाल रवि, अरविंद जहरीला, करण राजा,निकेश कुमार, धीरज कुमार, विकास कुमार, छोटू सरगम सहित कई कलाकार मौजूद थे।
महासंघ की जिला कमेटी का गठन
बैठक के दौरान राष्ट्रीय कलाकार महासंघ के जिला कमेटी का गठन किया गया। महासंघ का पलामू जिलाध्यक्ष विजय बवाली को और गढ़वा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार को बनाया गया। जबकि पिंटू बाबा को जिला सचिव चुना गया। उसके अलावे संघ का विश्रामपुर प्रखंड अध्यक्ष सोनू कौशिक को और सचिव हीरालाल रवि को बनाया गया।
मृतक कलाकर के परिजनों को दी आर्थिक मदद
सड़क दुर्घटना में जान गवां चुके नालवादक पिंटू कुमार रवि के परिजनों को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने 50 हजार रुपये नकद देने की घोषणा की। इसके अलावे उन्होंने पिंटू की पत्नी रेणु देवी को अपने शैक्षणिक संस्थान में नौकरी देने का भी भरोसा दिलाया। राष्ट्रीय कलाकार महासंघ ने भी पिंटू के परिजनों को 11 हजार रुपये का चेक दिया। परिजनों को चेक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष मो• एकलाख खान और नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विजय बवाली ने संयुक्त रूप से सौंपा।