कोलकाता। लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर समाप्त नहीं हो रहा है। राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें लगातार जारी हैं। उत्तर 24 परगना में स्थिति भयावह है। यहां टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में कम से कम आठ लोगों के मारे जाने और कई अन्य के घायल होने की खबर है। पु्लिस ने संदेशखली विधानसभा क्षेत्र में तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। इस हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सरकार से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। पुलिस के अनुसार हाटगाछी में भाजपा के दो और तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की मौत हुई है। लोगों के मुताबिक, शनिवार को भाजपा के झंडे को हटाने को लेकर दो समूहों में झड़प हो गयी। फिर टीएमसी के गुंडों ने गोलियां चला दीं। भाईपाई भी आक्रामक हो गये।
आज भाजपा ने 12 घंटे का बंद बुलाया
रविवार को बशीरहाट में अंतिम दर्शन के लिए भाजपा कार्यालय ले जाए जा रहे शवों को पुलिस ने रोक लिया। इस बीच पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाकर भाजपा ने सोमवार को बशीरहाट समेत पूरे बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया है। पार्टी ने कहा है कि यदि उन्हें शवों को पार्टी कार्यालय ले जाने की अनुमति नहीं मिली, तो वे सड़क पर ही शवों की अंत्येष्टि करेंगे।
हुगली से भाजपा की सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, मारे गये भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवार शवों को पार्टी कार्यालय ले जाना चाहते हैं, लेकिन ममता की पुलिस कह रही है कि अंतिम संस्कार गांव में ही होगा। अगर ये लोग (पुलिस) यहां से नहीं हटते हैं, तो यहीं सड़क पर अंतिम संस्कार होगा। उनके बयान के बाद इलाके में तनाव है।
उधर, पश्चिम बंगाल के गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी ने राज्य में दोनों पार्टियों के बीच हुई हिंसा पर गहरा अफसोस जताया है। इधर बशीरहाट की सांसद नुसरत जहां ने रविवार को लोगों से शांति की अपील की है।
केंद्र ने कड़ी कार्रवाई के लिए कहा
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के अधिकारियों से उत्तरी 24 परगना में हिंसा पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने पूरे मामले में ग्राउंड रिपोर्ट मांगी है।
आठ की मौत, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
Previous Articleरोहिंग्याः ‘म्यांमार ने नहीं निभाया वादा’
Next Article अबकी बार 65 पार का लक्ष्य
Related Posts
Add A Comment