लंदन : भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में रविवार को लगातार दूसरी जीत हासिल की। केनिंग्टन ओवल मैदान पर कोहली ऐंड ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (117) की सेंचुरी की मदद से 5 विकेट पर 352 रन बनाए। जवाब में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की हाफ सेंचुरी के बावजूद कंगारू टीम रन 50 ओवर में 316 रन ही बना सकी। भारत के लिए मैन ऑफ द मैच रहे शिखर ने 117 रन की शतकीय पारी खेली जबकि कप्तान विराट कोहली (82) और रोहित शर्मा (57) ने अर्धशतक जड़े। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 69 रन बनाए। उनके अलावा एलेक्स कैरी 55 रन बनाकर नाबाद लौटे, डेविड वॉर्नर ने 56 रन का योगदान दिया। पेसर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट झटके। स्पिनर युजवेंद्र चहल को 2 विकेट मिले।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version