तेहरान : ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खमेनेई ने बुधवार को कहा कि उनका देश अमेरिका के दबाव और अपमान के आगे नहीं झुकेगा। अमेरिका ने हाल में खमेनेई और उनके सहयोगियों पर नए प्रतिबंध लगाए हैं।

तेहरान में लोगों को संबोधित करते हुए खमेनेई ने कहा, ‘ईरानी लोग गरिमा, स्वतंत्रता और प्रगति चाहते हैं इसलिए क्रूर दुश्मनों के दबाव से ईरानियों को फर्क नहीं पड़ता है।’ खमेनेई के दफ्तर ने उनके हवाले से कहा, ‘दुनिया का सबसे दुष्ट अमेरिकी शासन रहमदिल ईरानी राष्ट्र पर इल्जाम लगाता है और अपमानित करता है जो वह खुद जंग, संघर्ष और लूटपाट करता है।’ उन्होंने कहा कि ईरानी लोग ऐसे अपमानों के आगे झुकने वाले नहीं है।

ईरान के शीर्ष धार्मिक नेता की वेबसाइट ने खमेनेई के हवाले से ट्रंप प्रशासन को सबसे कुटिल अमेरिकी सरकार बताया है। यही नहीं, इसमें कहा गया है कि अमेरिका की ईरान के साथ बातचीत की पेशकश एक छल है और स्पष्ट क्रूरता है। ईरान ने पिछले हफ्ते अमेरिका के ड्रोन को मार गिराया था, जिसके बाद से दोनों मुल्कों में जुबानी जंग चल रही है। इस हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने खमेनेई और अन्य ईरानी अधिकारियों पर प्रतिबंधों की घोषणा की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version