बिश्केक : पीएम मोदी एससीओ समिट में हिस्सा लेने के लिए किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में हैं। साथ ही पाकिस्तान के राष्ट्रपति इमरान खान भी इस सम्मेलन के लिए बिश्केक पहुंचे हैं। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान एक कार्यक्रम में मोदी और इमरान मौजूद थे, लेकिन दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई। इससे पहले इमरान खान ने दो बार पत्र लिखकर मोदी से वार्ता बहाल करने की अपील की थी, लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते कहा था कि एससीओ सम्मेलन से इतर मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष खान के बीच किसी द्विपक्षीय बैठक की कोई योजना नहीं है। इस सब के बाद इमरान खान ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के संबंध अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं।
‘सबसे बुरे दौर में संबंध’
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि भारत के साथ उनके देश के संबंध शायद अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने आशा जताई कि उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी कश्मीर सहित सभी मतभेदों को हल करने के लिए अपने ‘प्रचंड जनादेश’ का उपयोग करेंगे। खान और मोदी दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के लिए किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में हैं। बिश्केक के लिए रवाना होने से पहले रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक को दिए एक ‘इंटरव्यू’ में खान ने कहा कि एससीओ सम्मेलन ने उन्हें दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के लिए भारतीय नेतृत्व के साथ बात करने का अवसर दिया है।