तिरुवनंतपुरम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल के मशहूर गुरुवायूर कृष्ण मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। यहां ‘तुला भरण’ पूजन परंपरा के तहत उन्हें कमल के फूलों से तौला गया। पूजा-अर्चना के लिए एक मुस्लिम परिवार से 112 किलोग्राम कमल के फूल खरीदे गए थे। बताया जा रहा है कि कमल के इन फूलों को तिरुनवाया के एक मुस्लिम किसान परिवार से खरीदा गया था। त्रिशूर का गुरुवायूर मंदिर केरल के सबसे मशहूर मंदिरों में से एक है