बिश्केक : किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में पीएम नरेंद्र मोदी अभी तक पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से मुलाकात की खबरें हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि दोनों नेताओं में कुछ देर के लिए भेंट हुई है। सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी और इमरान खान के बीच यह मुलाकात एससीओ समिट के दौरान लीडर्स लॉन्ज में हुई। हालांकि अब तक भारत की तरफ से इस संबंध में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
भारत का रुख कठोर
बता दें कि पाक पीएम इमरान कई बार पीएम मोदी से बातचीत की अपील कर चुके हैं। वहीं, भारत का कहना है कि जब तक पाक की तरफ से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होती, तब तक भारत बातचीत नहीं करेगा।
कई बार मिले पर नहीं हुई बात
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को मोदी और इमरान एक कार्यक्रम में एक साथ थे, लेकिन दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। भारत के विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते कहा था कि एससीओ सम्मेलन से इतर मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष खान के बीच किसी द्विपक्षीय बैठक की कोई योजना नहीं है। इस सब के बाद इमरान खान ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के संबंध अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं।