लीड्स: एंजिलो मैथ्यूज के अर्धशतक के बाद तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्री लंका ने विश्व कप के कम स्कोर वाले मैच में खिताब की दावेदार मेजबान इंग्लैंड को 20 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। इंग्लैंड ने श्री लंका को नौ विकेट पर 232 रन पर रोक दिया था जिसमें मैथ्यूज ने 115 गेंद में 85 रन बनाए थे। जवाब में 1996 की चैंपियन श्री लंकाई टीम ने इंग्लैंड को 47 ओवर में 212 रन पर आउट करके इस विश्व कप में दूसरी जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच मलिंगा ने 43 रन देकर चार विकेट लिए और इंग्लैंड के शीर्षक्रम को नेस्तनाबूद कर दिया। वउन्होंने जेम्स विंस (14), जानी बेयरस्टो (0) और जो रूट (57) के अलावा जोस बटलर (10) के कीमती विकेट चटकाए। ऑफ स्पिनर धनंजय डि सिल्वा ने निचले क्रम के तीन विकेट लिए। रूट के 89 गेंद में अर्धशतक के बाद बेन स्टोक्स ने 89 गेंद में 82 रन बनाकर इंग्लैंड की उम्मीदें कायम रखीं लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। इस जीत के बाद श्रीलंका छह मैचों में छह अंक लेकर पांचवें स्थान पर है जबकि इंग्लैंड छह मैचों में आठ अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version