नई दिल्ली: पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को रिवरसाइड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में श्री लंका को एकतरफा अंदाज में 9 विकेटों से मात दे दी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्री लंका को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया और 49.3 ओवरों में 203 रनों पर ढेर कर दिया। इस आसान से लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 37.2 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस हार से हालांकि श्री लंका की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं। उसके अभी सात मैचों में दो जीत तीन हार और दो रद्द मैचों के बाद छह अंक हैं। उसे अभी दो मैच और खेलने हैं। इन दो मैचों में अगर उसे जीत मिलती है तो उसके 10 अंक होंगे लेकिन उसे पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड के मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।

श्री लंका को जो एक विकेट मिला वह उसे लसिथ मलिंगा ने दिलाया। मलिंगा ने 31 के कुल स्कोर पर क्विंटन डि कॉक (15) का विकेट लिया, लेकिन इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और हाशिम अमला ने आसानी से बल्लेबाजी की और विकेट पर पैर जमाए। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को इस विश्व कप में दूसरी जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका के 8 मैचों में 2 जीत और 5 हार के बाद पांच अंक हैं और वह 8वें स्थान पर ही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version