लंदन:भारत के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में हार के बाद से ही पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। इस हार के बाद सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को घेरा जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को एक बार फिर काफी शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा। वो भी तब जब वह अपने परिवार और बच्चे के साथ मॉल में घूम रहे थे। इंग्‍लैंड में परिवार के साथ मॉल में घूमने गए पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद के साथ एक फैन ने बदतमीजी की और उन्‍हें अपशब्‍द कहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में फैन ने कहा, ‘भाई, भाई आप सुअर की तरह इतने मोटे क्‍यों हो? आप सुअर जैसे मोटे हो कम डाइट लिया करो।आपने पाकिस्‍तान का नाम खूब रोशन किया है।’ हालांकि, इसके बाद पाक कप्तान सरफराज ने अपना आपा नहीं खोया और उसे नजरअंदाज किया। इसके बाद बच्चे को गोद में उठाए सरफराज कुछ नहीं कहते हैं और वहां से आगे बढ़ जाते हैं।जिस समय यह शर्मनाक घटना हुई उस वक्‍त सरफराज अपने बच्‍चे के साथ थे।उस व्‍यक्ति की अभद्रता के बावजूद पाकिस्‍तान के कप्‍तान ने अपना आपा नहीं खोया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version