नई दिल्ली : इंग्लैंड की मेजबानी में ICC Cricket World Cup 2019 खेला जा रहा है। राउंड रॉबिन फॉर्मेट में इस बार विश्व कप में 10 टीमें भाग ले रही हैं। इसमें सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। इस बार कोई ग्रुप या पूल सिस्टम नहीं है। राउंड रॉबिन फॉर्मेट के बाद अंकतालिका में टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।
टीम मैच जीते हारे N/R रनरेट पॉइंट्स
ऑस्ट्रेलिया 6 5 1 0 +0.849 10
न्यू जीलैंड 5 4 0 1 1.591 9
इंग्लैंड 5 4 1 0 1.862 8
भारत 4 3 0 1 1.029 7
बांग्लादेश 6 2 3 1 -0.40 7