New Delhi: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर न सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर में योग के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए शुक्रवार को रांची के प्रभात तारा मैदान पहुंचे और हजारों लोगों के साथ योग किया। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर और अन्य लोगों के साथ योग किया। लद्दाख में 18000 फीट की ऊंचाई पर ITBP के जवानों ने भी योग किया।
>> संसद परिसर में सांसदों और संसद में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने योग किया।
>>अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हरियाणा के रोहतक में गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने योग किया।
>>महाराष्ट्रः मुंबई गेटवे ऑफ इंडिया पर योग करते लोग। ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी वहां मौजूद हैं।
>>हिमाचल प्रदेश: सीएम जय राम ठाकुर व राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने योग से पहले कुल्लू में हुए हादसे में मरने वालों के लिए दो मिनट का मौन रखा।