नॉटिंगम : भारत और न्यू जीलैंड का मैच रद्द होने से भारतीय फैंस के साथ-साथ कप्तान विराट कोहली भी निराश हैं। गुरुवार को कोहली ने इसपर बात की। साथ ही कप्तान ने शिखर धवन का भी जिक्र किया और बताया कि उनपर नजर रखी जा रही है। कोहली ने उम्मीद जताई कि वह सेमीफाइनल से पहले ठीक हो जाएंगे। बता दें कि गुरुवार को भारत और न्यू जीलैंड के बीच होनेवाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। इसके चलते दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिला।

मैच के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि चोटिल शिखर धवन पर नजर रखी जा रही है और कुछ दिनों तक उनके अंगूठे पर प्लास्टर रहेगा। धवन को अंगूठे में चोट है और वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। टीम ने अभी उनके विकल्प का ऐलान इसलिए नहीं किया क्योंकि टीम को उनकी वापसी की उम्मीद है। कप्तान ने भी यही बात कही है और कहा कि उन्हें धवन के सेमीफाइनल से पहले ठीक होने की उम्मीद है।

कोहली ने मैच रद्द होने की घोषणा के बाद कहा, ‘धवन के अंगूठे पर कुछ दिन तक प्लास्टर रहेगा और इसके बाद हम उनकी स्थिति देखेंगे। उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हों और टूर्नमेंट के बाद के मैचों में उपलब्ध रहें साथ ही सेमीफाइनल में भी।’ भारत को अब अपना अगला मैच रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस मैच को लेकर कोहली ने कहा, ‘जब मैदान पर उतरते हो तो शांति रहती है। सभी तरह का उत्साह और जुनून पहली बार खेल रहे खिलाड़ियों पर छा जाता है। हमारे लिए यह अपनी योग्यता के हिसाब से खेलने की बात है। हम पेशेवर खिलाड़ी हैं। यह अब काफी प्रतिस्पर्धी हो गया है।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version