जिला मुख्यालय के कोतवाली देहात क्षेत्र के एटा-कासगंज मार्ग पर पीएसी के समीप एक अनियन्त्रित ट्रौला के डम्फर, ट्रक व रोडवेज बस से टकराने से ट्रौला चालक सहित 2 की मौत हुई है। जबकि 6 लोग घायल हुए हैं।
 गुरूवार रात करीब 1 बजे यह अनियन्त्रित ट्रौला पहले तो सामने से आ रहे डम्फर से जा टकराया। फिर इससे पीछे से आ रहा ट्रक व रोडवेज जा टकराई। इस दुर्घटना में 25 वर्षीय देवेन्द्र उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र हाकिम निवासी ढोलना कासगंज व 30 डम्फर चालक की मौत हो गयी। चालक की अभी पहचान नहीं हुई है।
वहीं डम्फर में सवार कासगंज के ढोलना निवासी 23 वर्षीय रवि, हाथरस जिले के इगलास थानाक्षेत्र के काठा निवासी बबलू, अलीगढ़ के दादों क्षेत्र के भड़ानगर निवासी बबलू तथा रोडवेज चालक सुनील, कानपुर रामवीर व कुरावली निवासी मोनू घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय व मृतकों को पोस्टमार्टम गृह भिजवाया है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version