रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार देर रात तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1946 तक पहुंच गई। जिनमें से 735 सक्रिय कोरोना पॉजिटिव है। अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 1202 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं।

स्टेट कोरोना कंट्रोल सेल के सदस्य आर के पंडा का कहना है कि पहले माइल्ड लक्षण वाले कोरोना के मरीज मिल रहे थे। विगत एक माह से मॉडरेट व गंभीर लक्षण वाले मरीज मिल रहे हैं, जो चिंताजनक है। गुरुवार देर रात जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस दिन 86 नए मरीजों की पहचान हुई है। सर्वाधिक 22 मरीज बलरामपुर जिले से मिले हैं। राजधानी रायपुर में 11 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस दिन 46 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब स्लम एरिया, संभ्रांत कालोनियों और वीआईपी क्षेत्रों के आसपास भी मरीज मिल रहे हैं। इसके बावजूद शहरों में हमेशा की तरह भागम- भाग और भीड़भाड़ दिख रही है।
कोरोना के लगातार  बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के तहत निजी अस्पतालों के लिए भी पैकेज तय कर दिए हैं। अब निजी अस्पतालों को शासन द्वारा तय दरों पर कोरोना पॉजिटिव  मरीजों का इलाज करना होगा। शासन ने निजी अस्पतालों के लिए जनरल वार्ड के लिए 22 सौ रुपए प्रतिदिन, आईसीयू बिना वेंटीलेटर के ₹3750 प्रतिदिन और वेंटिलेटर सहित ₹6750 निर्धारित किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में यह देखने में आया था कि राजधानी के 3 अस्पतालों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एम्स रेफर कर दिया गया था। अब शासन ने यह तय किया है कि अनुबंध वाले अस्पतालों को इसका इलाज करना होगा। ज्ञात हो कि सरकार ने दुर्ग के श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज को कोरोना इलाज के लिए अधिकृत किया हुआ है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version