रांची । कोरोना वायरस की महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के बीच लगभग दो महीने बाद अब दुकानें खुलने लगी हैं। रांची के डेली मार्केट में भी बुधवार को दुकानें खुली । अब इस इलाके में भी अब रौनक लौटती नजर आ रही है।दुकान खोलने के बाद वहां लोगों की भीड़ भी देखी गयी। केंद्र और राज्य सरकार के लॉक डाउन को देखते हुए और जोखिम क्षेत्र में आने के कारण डेली मार्केट की दुकानें 60 दिनों से ज्यादा बंद रही। प्रशासन और डेली मार्केट दुकानदार समिति की सहमति के बाद दुकान खोली गयी।
उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार की ओर से जारी की गई गाइड लाइनों के अनुसार मोबाइल, घड़ी, टीवी आईटी संबंधित कंप्यूटर कंज्यूमर और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की दुकानों को खोलने के निर्देश दिए थे। इसी के मद्देनजर सभी नियमों का पालन करते हुए कोतवाली डीएसपी की अध्यक्षता में डेली मार्केट की दुकानें खोली गयी। मौके पर कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने कहा कि दुकानों को तमाम रियायतों के साथ खोलनेका निर्देश दिया गया है।
साथ ही दुकानदारों को मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने को भी कहा गया है। इस दौरान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना है तथा सामाजिक दूरी बनाए रखना है। कोतवाली डीएसपी ने बताया कि डेली मार्केट की दुकानें ऑड – इवन की तर्ज पर खोली जायेंगी । इसका मतलब यह है कि एक दिन में जो दुकानें खोली जायेंगी। उसे दूसरे दिन बंद रखने का आदेश है। हफ्ते में एक दुकान 3 दिन खोली जा सकेगी।
स्क्रीनिंग जांच के बाद ही मार्केट में प्रवेश करने की अनुमति
डेली मार्केट में जाने वाले लोगों का स्क्रीनिंग जांच किया जा रहा है।स्क्रीनिंग जांच के बाद ही लोग मार्केट में प्रवेश कर सकते हैं। एक रास्ता से जाना है दूसरे रास्ते से बाहर आने की व्यवस्था किया गया है। बिना मास्क के डेली मार्केट के अंदर जाना मना है, जिसके पास मास्क नहीं है उसको मास दिया जा रहा है। साथ इन सैनिटाइज करके लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है।