सिवनी। जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सिवनी पुलिस ने 12 प्रकरण दर्ज किये हैं।
पुलिस ने शनिवार सुबह बताया कि कोरोना कोविड-19 वायरस की संक्रामकता को देखते हुए नागरिकों से निर्धारित सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की गई हैं। शुक्रवार को निर्धारित सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने पर जिले में कुल 12 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं । बताया गया कि दर्ज किये गये प्रकरणों में कुछ व्यक्ति बगैर मास्क लगाए घूम रहे थे, जिन्हें पहले समझाईश दी गई और नहीं मानने पर कार्यवाही की गयी। इस दौरान कुछ व्यक्ति बाहर घूमते हुए निर्धारित सामाजिक दूरी का उल्लंघन करते पाए गए जिन्हें हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध भादवि की धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही की गई है