पटना। मौसम विभाग ने 4 दिनों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 4 दिनों तक बिहार में बारिश होगी। इस बार समय पर आए मॉनसून पर अलनीनी का असर नही है, इसीलिए पिछले 7 साल से बेहतर बारिश हो रही है। बिहार के पश्चिम मध्य हिस्से और पटना सहित कई इलाको में अगले 4 दिन तक अच्छी बारिश उम्मीद है।
अलनीनो के प्रभाव से मुक्त हुई मानसून 100 मिमी से अधिक बारिश ने बिहार में बेहतर दस्तक दी है। जून के महीने में पिछले दो दशक के औसत बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है। बताया जाता है कि पूरे प्रदेश में अब तक औसतन 131 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इसी तरह से बारिश होती रहे तो इस साल धान की फसल का रिकॉर्ड टूट सकता है। बारिश की औसत की बात करें तो लखीसराय जिले में सबसे अधिक 151 मिलीमीटर, पटना में 83.4 मिमी, अरवल में 83, मुजफ्फरपुर में 82.6, छपरा में 76.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है।12 साल बाद जून में 24 घण्टे में सर्वाधिक बारिश बताया गया है कि 12 साल बाद जून में 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश हुई है। 24 घंटे में पटना में 83.4 मिलीमीटर बारिश हुई है जो पिछले 12 साल का रिकॉर्ड है। गौरतलब है कि पटना में 24 घंटे में 205.4 मिलीमीटर बारिश 1997 में रिकॉर्ड की गई थी।