कुपवाड़ा। सेना तथा कुपवाड़ा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशान के दौरान नार्काे टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। दो आरोपितों को 13.5 किलो नशीले पदार्थ जिसकी बाजार में कीमत 6.5 करोड़ है, के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं।
कश्मीर में आतंकी पिछले कुछ समय से नशीले पदार्थों की तस्करी कर उससे कमाया गया पैसा आतंक में लगा रहे हैं। पुलिस इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आरोपितों से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इससे संबंधित कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
सूत्रों के अनुसार पुलिस को पता चला था कि कुपवाड़ा में नशीले पदार्थों तथा हथियारों की तस्करी की जा रही है। इस दौरान पुलिस को दो संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने इनके ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान 13.5 किलो नशीला पदार्थ तथा हथियार व गोला-बारूद (दो पिस्तौल, उसकी दो मैगजीन, पांच ग्रेनेड) बरामद हुए। पुलिस आरोपितों से उनकी टीमों के बारे में पता कर रही है। कुछ आतंकियों के सहयोगियों का भी पता लग सकता है।