पुलवामा जिले में अवंतीपोरा के त्राल इलाके के अंतर्गत चेवा उल्लार में गुरुवार रात से आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है, जबकि इस दौरान एक सेना का जवान भी घायल हुआ है। घायल जवान को पास के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। मारे गए आतंकियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों को अभी तक एक ही आतंकी का शव बरामद हुआ है। अन्य आतंकियों के शवों की तलाश में अभियान जारी है।
गुरुवार शाम आतंकियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त होने के बाद सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने त्राल के अंतर्गत चेवा उल्लार क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। देर रात तक गोलीबारी जारी रही। शुक्रवार सुबह एक बार फिर आतंकियों ने घेराबंदी किए हुए सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। शुक्रवार सुबह इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। इस दौरान एक सेना का जवान भी घायल हो गया। घायल जवान को तुरंत मौके से निकालकर पास के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसका उपचार जारी है। क्षेत्र में अभियान अभी जारी है।