आरामबाग। हुगली जिले में आरामबाग थाना अंतर्गत पुइन इलाके में शनिवार रात हुई एक सड़क दुर्घटना में मां एवं बेटे की मौत हो गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतकों के नाम मृदुला राय और और अतनु राय है। दोनों पुइन ग्राम के ही निवासी थे। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम वे मोटरसाइकिल से डॉक्टर को दिखाने आरामबाग गए थे। वे अपने गांव वापस लौट रहे थे। तभी उनकी मोटरबाइक को तेजी से आ रही एक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही मां एवं बेटे की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरामबाग महकमा अस्पताल भेज दिया और दुर्घटना में शामिल वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक का चालक और खलासी फरार बताया जा रहे हैं।