कोलकाता। जानलेवा महामारी कोरोना की वजह से अब कोलकाता पुलिस के एक कर्मचारी की मौत हो गई है। मृतक की आयु 47 साल थी और वह शेक्सपियर सरणी थाने के कॉन्स्टेबल थे। हालांकि उनकी पोस्टिंग डीसी साउथ ट्रैफिक गार्ड में थी। शनिवार रात कोलकाता मेडिकल कॉलेज में उनकी मौत हुई है। लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया कि वह मूल रूप से सिलीगुड़ी के फांसीदेवा का रहने वाला था। गत 24 मई को उनकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी। जानकारी मिलने के बाद गत 28 मई को बस से घर गए थे। उसके बाद एक जून को वापस लौट आए थे और ड्यूटी पर लग गए थे। उसी दिन उनकी तबीयत खराब लग रही थी, जिसकी वजह से उनके नमूने को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेज दिया गया। तीन जून को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके तुरंत बाद उन्हें कोविड-19 समर्पित कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ग्रीन बिल्डिंग में भर्ती कर दिया गया था। वहां इलाज के दौरान उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और शनिवार रात मौत हो गई है।
उल्लेखनीय है कि कोलकाता पुलिस में भी लगातार तेजी से कोरोना वायरस संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है। अभी तक तीन बार पुलिसकर्मी विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं, जिसमें लगातार बढ़ते संक्रमण के बावजूद अधिकारियों पर सैनेटाइजेशन और बचाव के लिए अन्य व्यवस्थाएं नहीं करने का आरोप लगाया है। अभी कुछ दिन पहले ही गरफा थाने में कॉन्स्टेबल की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version