भुवनेश्वर । पश्चिम बंगाल में हाल ही में आये तूफान अम्फन में ड्यूटी करने गए एनडीआरएफ व ओड्राफ के 61 जवान कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। राज्य के सूचना व लोक संपर्क विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
अम्फन तूफान से राहत कार्यों को लेकर ड्यूटी करने के लिए कटक के मुंडली में स्थित एनडीआरएफ की युनिट से पश्चिम बंगाल में राहत व पुनरुद्धार के कार्य के लिए गये थे। साथ ही ओडिशा सरकार की ओड्राफ के भी जवान भी इस कार्य के लिए पश्चिम बंगाल गये थे। इनके लौटने के बाद उन्हें संगरोध में रखा गया था तथा उनकी स्वाब परीक्षण के लिए लिया गया था। इसमें से 61 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।