सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि जून के महीने में कोविड-19 महामारी की स्थिति का आकलन करने के बाद सिनेमाघरों को खोलने पर विचार किया जाएगा. आधिकारिक बयान में कहा गया कि मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात एसोसिएशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स, सिनेमा एग्जिबिटर्स एंड फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से कही.

यह बैठक कोविड-19 के चलते फिल्म उद्योग के समक्ष आ रही समस्याओं पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई. बयान में कहा गया कि सिनेमाघरों को खोलने की मांग पर मंत्री ने कहा कि इस बारे में जून महीने में महामारी की स्थिति का आकलन करने के बाद विचार किया जाएगा.

फिल्म/धारावाहिकों का निर्माण शुरू किए जाने के मुद्दे पर जावड़ेकर ने कहा कि सरकार द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया जारी की जा रही है. उन्होंने फिल्म उद्योग के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए इस तथ्य की सराहना की कि भारत में अकेले सिनेमा के टिकटों की बिक्री से प्रतिदिन लगभग 30 करोड़ रुपये की आय होती है.

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version