सिक्किम में एक और कोविड-19 पॉजिटिव का मामला सामने आया है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक एवं सचिव डॉ. पेम्पा टी. भूटिया ने बुधवार सुबह दी है।
डॉ. भूटिया के अनुसार गत 25 मई को दिल्ली से लौटे एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है। उन्हें पूर्व जिले में माइनिंग सुविधा एकांतवास में रखा गया था। उनके संपर्क में आने वालों का भी परीक्षण किया गया लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके साथ सिक्किम में कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। इससे पहले दक्षिण जिले के रावांगला सुविधा एकांतवास में एक 25 वर्षीय युवक को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था। वह भी दिल्ली से लौट कर आया था। वर्तमान में उनका एसटीएनएम अस्पताल में स्थापित कोविड समर्पित अस्पताल में इलाज चल रहा है