फिल्म एक्ट्रेस मंदाना करीमी बॉलीवुड में एक चर्चित नाम हैl वह कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके पास काम नहीं था था और वह बेघर भी थीं। मंदाना करीमी इस हफ्ते Zee5 के शो द कैसिनो के साथ एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं, ने हाल ही में कहा है कि जब समय सबसे खराब था, तो वह बेघर भी हो गई थीं।
एक्ट्रेस मंदाना करीमी कहा कि उन्हें दो साल तक कोई काम नहीं मिला था और इसके चलते वह अपना गुजारा करने के लिए दोस्तों पर निर्भर थी। इस बारे में बताते हुए मंदाना करीमी ने कहा, ‘इस इंडस्ट्री में हर एक दिन आपके लिए एक नई चुनौती होती है। हर एक दिन हजारों भारतीय या बाहरी लोग होते हैं, जो इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते हैं क्योंकि यह एक शानदार जगह है। मुझे लगता है, जिस क्षण आप ब्रेक लेते हैं, आपका वापस आना मुश्किल हो जाता है, खासकर जब आप भारत से नहीं हैं।’