मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (गुरुवार को) शाम 4 बजे प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों तथा रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीकृत नियोक्ताओं एवं रोजगार प्रदाताओं को फेसबुक लाइव एवं वेबकास्टिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
जनसम्पर्क अधिकारी पंकज मित्तल ने बताया प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में प्रवासी श्रमिक पंचायत भवन में वेबकास्ट में शामिल हो सकेंगे। एनआईसी द्वारा दी गई लिंक webcast.gov.in/mp/covidv के माध्यम से इसमें शामिल हुआ जा सकता है।
उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के दौरान प्रदेश में लौटे प्रवासी श्रमिकों की संख्या 7 लाख 30 हजार है और रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीकृत नियोक्ताओं एवं रोजगार प्रदाताओं की संख्या 18 हजार 500 है।