चीन के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को कहा गया है कि चीन में शुक्रवार तक घरेलू स्तर पर कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (नेशनल हेल्थ कमीशन) ने अपनी डेली रिपोर्ट में कहा है कि ग्वांगडोंग प्रांत में तीन बाहर से आए मामले दर्ज हुए हैं। साथ ही कोई नई मौत भी दर्ज नहीं हुई है। साथ ही यह भी बताया गया है कि शुक्रवार को शंघाई में बाहर से आया एक संदिग्ध मामला दर्ज किया गया है।
शुक्रवार तक चीन में कुल संक्रमितों की संख्या 83,030 दर्ज की गई है। 67 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है जबकि 78,329 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कुल मिलाकर 4,634 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।
उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67 लाख 31 हजार से अधिक हो गई है और 3 लाख 94 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
चीन में घरेलू स्तर पर कोरोना संक्रमण को कोई नया मामला दर्ज नहीं
Related Posts
Add A Comment