New Delhi : जनसंख्या नियंत्रित करने के लिए चीन में दशकों पहले एक बच्चे की नीति अपनाई गई थी. इससे वहां जनसंख्या नियंत्रण तो हो गया लेकिन इसका दुष्प्रभाव भी पड़ा है. अब इसी दुष्प्रभाव को लेकर चीन के शंघाई में फुडान यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने वहां की सरकार को अजीबोगरीब सलाह दी है. इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर इ्यू क्वांग एनजी ने कहा है कि चीन में महिलाओं को एक से अधिक पति रखने की अनुमति मिलनी चाहिए. पतियों की संख्या दो हो सकती है. इसके पीछे उनका तर्क एक से अधिक बच्चा पैदा करने को लेकर है. प्रोफेसर क्वांग ने एक बिजनेस वेबसाइट पर लिखे लेख में सरकार को यह सुझाव दिया है. उन्होंने अपने लेख में कहा है कि चीन में अगर लिंगानुपात इतना असंतुलित नहीं होता तो मैं एक से अधिक पति रखने (पॉलेंड्री) की सलाह नहीं देता. उन्होंने कहा मैं एक से ज्यादा पति रखने की वकालत नहीं कर रहा मैं सिर्फ सुझाव दे रहा हूं कि लिंग अनुपात को बेहतर बनाने के लिए हम इस पर विचार कर सकते हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version