शनिवार को जमशेदपुर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ और 26 नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ जिले में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 308 पहुंच गया है। इस बार बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री के टाटा स्टील के 03 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि होने से कंपनी प्रबंधन, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है। जबकि अन्य मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री है।
नए मरीजों में सोनारी के एक ही परिवार के दो सदस्यों के अलावा चोरी आरोपी कैदी भी है। टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन के 02 स्थाई तथा शेयर्ड सर्विसेस के 01 ठेका कर्मचारी के कोरोना पाजिटिव मिलने से कंपनी कर्मचारियों में कोरोना का खौफ बढ़ गया है। कंपनी के इन 03 कर्मचारियों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और इन कर्मचारियों की गिनती जवाबदेह कर्मचारी के रुप में होती है। एेसे में इनके पाजिटिव होने से जमशेदपुर में कोरोना के सामुदायिक ट्रांसमिशन (कम्यूनिटी ट्रांसफर) के संकेत मिल रहा है। ये कर्मचारी बारीडीह क्षेत्र के हैं और प्रशासन की ओर से उसे कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। ट्यूब बारीडीह और बारीडीह बस्ती का एक-एक रास्ते और एरिया को सील कर दिया गया है। साथ ही इन टाटा स्टील कर्मचारियों से काम के दौरान सीधे संपर्क में आए ट्यूब डिवीजन के अन्य छह कर्मचारियों को टीएमएच में एडमिट कर उनके सैंपल की जांच चल रही है। इसके इन कर्मचारियों के साथ उस शिफ्ट में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को क्वेरेंटाइन कर स्पेयर ग्रुप को ड्यूटी ज्वाइन करने का निर्देश जारी किया गया है। वहीं साकची जेल में शनिवार को एक कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया। यह चोरी का आरोपी है। हालांकि, राहत की बात यह है कि उसके साथ में रहने वाले सात बंदियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी बंदियों की जांच ट्रूनेट मशीन से हुई है।
पॉजिटिव रिपोर्ट वाले मरीज को एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं, सोनारी के एक ही परिवार के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उसे टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। एक एग्रिको से भी मरीज मिले है। उसका कोई ट्रैवल्स हिस्ट्री नहीं मिला है। इसे देखते हुए उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। 26 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से सात दिल्ली, 14 अहमदाबाद व 01 का कोलकाता का ट्रैवल्स हिस्ट्री है।
इसमें तीन चाकुलिया, एक मुसाबनी, एक हल्दीपोखर, एक जेम्को, आठ डुमरिया, चार पोटका, एक मानगो, एक बर्मामाइंस, आदि जगहों के रहने वाले हैं। सभी को एमजीएम व टीएमएच के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।