माता-पिता किसी भी बच्चे के जीवन में अहम भूमिका रखते हैं. इसी वजह से हर साला मदर्स डे के साथ-साथ फादर्स डे भी मनाया जाता है. फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है और इस पिताओं को समर्पित यह खास दिन 21 जून यानी कि आज मनाया जा रहा है. वैसे तो आप चाहें साल के किसी भी दिन अपने पेरेंट्स को स्पेशल फील करा सकते हैं लेकिन फादर्स डे खासतौर पर पिताओं को समर्पित है. ऐसे में आप उन्हें गिफ्ट्स देने के साथ-साथ फादर्स डे के मैसेज भेजना न भूलें. यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शानदार मैसेज लाए हैं, जिन्हें आप अपने पिता को भेज सकते हैं और उन्हें फादर्स डे विश कर सकते हैं.
मैं दिखती हूं मां जैसी सब कहते हैं…सब कहते हैं
सच कहते हैं…पर मैं हूं अपने पापा की बेटी
Happy Fathers Day
पापा का आशीष बनाता है, बच्चे का जीवन सुखदाई
पर बच्चे भूल ही जाते हैं, यह कैसी आंधी है आई
आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती
तंगी के आलम में भी
पापा की आंखें कभी नम नहीं होती
Happy Father’s Day
दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी मां बाप के बिना गरीब होता है
Happy Fathers Day