आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विधायक दल नेता आलमगीर आलम सहित सभी 17 विधायक उपस्थित हुए।
मीडिया से बातचीत में डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के मौके पर संख्या बल किसी पार्टी को ज्यादा रहने के बाद भी निर्णय अलग आये हैं। झारखंड में कई राज्यसभा के चुनाव हुए हैं, जिसका परिणाम देखा है। चुनाव के मद्देनजर निर्दलीय विधायकों से बातचीत चल रही है, हो सकती है बात बने। समान विचारधारा वाले दल और विधायकों से बात कर रहे हैं और उनके साथ राज्यसभा चुनाव में निश्चित रूप से विजय हासिल करेंगे। विधायकों द्वारा सरकार की शिकायत किये जाने के संदर्भ में पूछे गये सवाल पर डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि विधायकों की ओर से कुछ शिकायतें जरूर आयी हैं, हम इससे इनकार नहीं कर रहे हैं। सरकार द्वारा गठित कंट्रोल रूम में जो काम होता रहा है, उसमें सब अधिकारी तो नहीं, लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे भी रहे हैं, जो फोन नहीं उठाते हैं। मुख्यमंत्री से बात की है और उम्मीद है कि इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई होगी। कपड़ा उद्योग खोलने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि अभी निर्णय बाकी है। कोशिश है कि हर तरह की आर्थिक गतिविधियां संचालित हो, लेकिन परिस्थितियों का मूल्यांकन करके ही हम इस पर निर्णय करेंगे।
उम्मीदवार शहजादा ने जताया आभार
बैठक में राज्यसभा के उम्मीदवार शहजादा अनवर ने सभी विधायकों को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। बैठक में बादल, बन्ना गुप्ता, बंधु तिर्की, इरफान अंसारी, प्रदीप यादव, दीपिका पांडेय सिंह, अंबा प्रसाद, ममता देवी, रामसहिस सिंह, रामचंद्र अकेला, नमन विक्सल कोनगाड़ी, राजेश कच्छप, भूषण बाड़ा, पूर्णिमा नीरज सिंह, सोनाराम सिंकू के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, शमशेर आलम, राकेश किरण महतो, राजीव रंजन प्रसाद व्यवस्था संभाल रहे थे।
ऐनुल हक ने कांगे्रस की सदस्यता ली
बैठक में नगर जिला परिषद के सदस्य और वरिष्ठ समाजसेवी ऐनुल हक ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव एवं विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने ऐनुल हक को माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी में शामिल किया एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यता अभियान प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने सदस्यता ग्रहण करायी।
पुराने अधिकारियों के तबादले की उठी मांग
रांची। कांग्रेस की बैठक में इस बात पर भी चिंता जतायी गयी कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में जो अधिकारी पदस्थापित किये गये थे, वे बेमन काम कर रहे हैं। उनके मन में तबादले का भय सता रहा है। सरकार को चाहिए कि वैसे अधिकारियों को बदलकर नये अधिकारी को पदस्थापित करे, जो राज्यहित में निर्णय ले सके।
संख्या बल के वितरीत आता रहा है रास चुनाव का परिणाम: आलमगीर
आलमगीर आलम ने कहा कि बैठक में 19 जून को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार शहजादा अनवर की विजय सुनिश्चित कराने को लेकर चर्चा हुई। कोविड-19 के चलते जिला एवं विधानसभा क्षेत्रों में हो रही परेशानियों को लेकर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के चुनाव को लेकर एक नहीं अनेक बार चुनाव के परिणाम संख्या बल के विपरीत भी सामने आये। उम्मीदवार देने से हमने निर्दलीय विधायकों एवं अन्य समान विचाराधारा वाले दल एवं विधायकों से बात करके उम्मीदवार दिया था। उनका आश्वासन भी हमें मिला है। हम यह मानते हैं कि 26 वोट अगर हमें मिलता है और दूसरी वरीयता पर अगर हमें वोट मिला, तो हम चुनाव अवश्य जीत सकते हैं। विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया।