शामली। भारत चीन सीमा पर देश के जवानों पर कायराना हमला करने से देशभर में गम व गुस्से का माहौल है। शहर के विभिन्न हिस्सों में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला बुधवार देर रात तक चलता है। लोगों में गुस्सा है तो वहीं सैनिकों के शहीद होने पर उन्हें काफी दुख भी है। देर सायं को शहीदों को युवाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि खून का बदला खून से लिया जाए, सीमा पर जरूरत पडे़गी तो देश का युवा खून बहाने को भी तैयार हैं।
पउप्र संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बुधवार को शामली के गुरुद्वारा निकट स्थित आदर्श विहार कालोनी में युवाओं ने एकत्रित होकर देश के अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। यहां युवाओं ने दो मिनट का मौन रखकर व कैंडल जलाकर शहीदों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। युवाओं ने कहा कि वे देश के जवानों को हृदय से नमन करते है। प्रधानमंत्री को जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के आदेश सेना को देने चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में युवाओं की कमी नही है, जरूरत पड़ी तो वे भी सीमा पर पहुंचकर बलिदान देने को तैयार है। एक के बदले 100-100 को मारकर लाएंगे। इस अवसर पर विशाल नैन, विकास तोमर, विशाल रणावत, विपिनन पंडित, सागर, गौरव व अजय आदि शामिल रहे।